हिमाचल प्रदेश
हिमाचल का शाब्दिक अर्थ
प्राकृतिक सौंदर्य और बर्फ से ढके रहने के कारण हिमाचल प्रदेश को 'हिमाचल 'कहा जाता है | यह दो शब्दों को जोड़ कर बना है 'हिम ' तथा 'अचल ' '(हिमाचल )|
देवी देवताओं का निवास स्थान होने के कारण इसको 'देव-भूमि ' भी कहा जाता है |
जिस प्रकार भारत में भिन्न -भिन्न सभय्ताओं के लोग रहते है ठीक उसी प्रकार हिमाचल भिन्न -भिन्न प्राकर्तिक सभ्यताओं में तो रंगा ही है ठीक उसी प्रकार यह सांस्कृतिक सभयताओं में भी रंगा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें